December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राइवेट अस्पताल के कर्मियों ने एक परिवार की छीनी खुशियां

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पड़ोसी गांव में एक परिवार की खुशियां कस्बे में वगैर पंजीकरण चल रहें प्राइवेट अस्पताल के अप्रशिक्षित कर्मियों ने छीन ली। लापरवाही बरतने से पांच दिन पूर्व प्रसव दौरान बच्चा और मंगलवार को महिला की मौत हो गई।घर में खुशियों की जगह करुण-क्रन्दन मच गया।अस्पताल में महिला ने बड़े ऑपरेशन द्वारा बच्ची को जन्म दिया था,बच्ची की कुछ देर बाद मौत हो गई थी।महिला को भर्ती कर डॉक्टर इलाज करते रहे। मंगलवार सुबह महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।चर्चा है कि अस्पताल में ही महिला की मौत हो गई, तभी अस्पताल कर्मियों द्वारा सरकारी एंबुलेंस बुलाकर महिला को सीधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डॉक्टर ने महिला का चेकअप किया देखते ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया।परिजनों का हाल-बेहाल हो गया।परिजन महिला के शव को घर ले आए और मायके वालो की इसकी सूचना दें दी।पड़ोसी गांव की महिला की उम्र तकरीबन 30 वर्ष थी। पांच दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर महिला को परिजन कस्बे के फायर एंड सेफ्टी ट्रेंनिंग सेंटर के सामने स्थित प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे।वहां डॉक्टरों ने महिला को भर्ती किया और बड़ा ऑपरेशन कर एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची नें कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।अस्पताल कर्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजनें की बजाय अपने यहां ही इलाज करते रहे। मंगलवार तड़के महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई पेट में तेज जलन व दर्द होने लगा महिला बेहोश हो गई, स्थिति गंभीर देख कर्मी ने परिजनों को बताया और तुरंत सरकारी एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं चर्चा है कि महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई थी।अपनी गर्दन फंसते देख इलाज का बहाना कर जिला अस्पताल भेज दिया।महिला के दो छोटे बच्चे हैं।जिसमें लड़की की उम्र आठ वर्ष व दो वर्ष का एक बेटा है।अस्पताल कर्मी आर्थिक सांठ-गांठ कर मामले को दबाने में जुटे हुए हैं।महिला की मौत की सूचना पाकर कर्मचारियों ने अस्पताल का शटर गिरा दिया।लोगों ने बताया महिला का ऑपरेशन करते समय डॉक्टरो नें लापरवाही बरती जिससे महिला की हालत बिगड़ती चली गई।अस्पताल कर्मी परिजनों का इलाज में खर्च हुआ रूपया वापस कर सारा खर्चा वहन कर रहे थे।थाना प्रभारी अवधेश सिंह सेंगर ने बताया कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।अगर सूचना आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।