
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) जनसुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों के महत्व को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के द्वितीय चरण “हर घर कैमरा” के प्रति गोरखपुर की जनता ने काफी उत्साह दिखाया है और “हर घर कैमरा” अभियान प्रारम्भ होने से अब तक गोरखपुर शहर में 12013 “त्रिनेत्र मित्र” का पंजीकरण किया जा चुका है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे के महत्व को समझते हुए गोरखपुर में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों ने अपने घरों / दुकानों / संस्थानों/ प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने में अपनी रुचि दिखाना प्रारम्भ कर दिया है। जनहित में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा निजी कंपनियों से अनुरोध किया गया था, कि वे भी इस अभियान में अपनी सहभागित करें और प्रोत्साहन स्वरूप कीमतों में ऑफर की घोषणा करने पर विचार करें। जिसके पश्चात विभिन्न कंपनियों द्वारा गोरखपुर में अपनी टीमें भेजकर सर्वे कराया गया और “त्रिनेत्र अभियान” की लोकप्रियता को देखते हुए विभिन्न कैमरा कंपनियों ने भी इस अवसर पर शहरवासियों के लिए इस अभियान के तहत, कैमरे लगाने के लिए विशेष ऑफर देना प्रारम्भ कर दिया है। CP Plus और Dahua कंपनियों द्वारा इस अभियान के लिए विभिन्न प्रकार के कैमरों पर दिए जा रहे ऑफर प्रेस नोट के साथ संलग्न हैं। दोनों कंपनियों ने ये ऑफर आगामी 31 जनवरी तक के लिए घोषित किये हैं, जो केवल गोरखपुर के निवासियों के लिए है। कैमरा कंपनियों द्वारा घोषित किए गए इन प्रस्तावों पर अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा धन्यवाद दिया गया है और अन्य कैमरा कंपनियों से भी अपील की गई है कि वे भी जनता की सुरक्षा से जुड़े इस अभियान में अपना योगदान देते हुए अपने कैमरों पर भी विशेष ऑफर की घोषणा करें, साथ ही यह उम्मीद व्यक्त की है कि कंपनियों द्वारा दिए जा रहे इन ऑफर का लाभ लेते हुए नई ऊर्जा और उत्साह के साथ, गोरखपुर के जागरूक नागरिक अपने घरों/दुकानों/ संस्थानों / प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे और अपने घर को सुरक्षित रखने के साथ-साथ शहर में भी सुरक्षा का एक बेहतर माहौल विकसित करने में अपना योगदान देंगे।
More Stories
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान
युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव पर दी जानकारी