Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

शासन की मंशानुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने के दिये निर्देश

नर्सिंग कालेज के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर भेजवाएं प्रस्ताव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज भवन, महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड व अन्य वार्डो 100 बेडेड एमसीएच विंग के एसएनसीयू व पीएनसी वार्ड, जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 60 बेडेड आर्थाे व ओटी वार्ड एवं एसआर/जेआर आवासीय भवन के साथ-साथ जनपद में निर्मित होने वाले नर्सिंग कालेज की भूमि के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, पुराना मलेरिया हॉस्पिटल्स एवं गुल्लावीर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि शीघ्र ही उपयुक्त भूमि का चयन कर कालेज स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाय ताकि जनपद में यथाशीघ्र नर्सिंग कालेज स्थापना की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके।
इसके अलावा महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल कालेज के सुचारू संचालन के लिए उपलब्ध संसाधन, मेनपावर की उपलब्धता, मशीनों की क्रियाशीलता, दवाओं की उपलब्धता, वर्तमान में मेडिकल कालेज द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाय।
इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिला अधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिला अधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा.अनिल के साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ. पी. चौधरी, पुसिस क्षेत्राधिकारी नगर डा जंग बहादुर यादव, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, हॉस्पिटल प्रबंधक रिजवान अली ,पूर्व सीएमएस डा ओ. पी. पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments