Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedदेश के लिये काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-अलका

देश के लिये काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-अलका

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नौ सालों में पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए जिसने सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाया ही नहीं,बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की।आतंकवाद पर प्रहार करने के लिये पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया तो काला धन पर प्रहार के लिये नोटबन्दी किया।
उक्त बातें भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चलाये जा रहे घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत राघव नगर में लोगों से सम्पर्क करते हुये नपाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा।उन्होनें कहा कि एक देश एक मार्केट एक टैक्स को मूर्तरूप देने के मकसद से देश मे जीएसटी लागू करने का काम मोदी सरकार ने किया।जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्‍स, वैट, क्रय कर, एक्‍साइज ड्यूटी और अन्‍य कई टैक्‍स समाप्‍त हो गए।जम्मू के पुलवामा में भारतीय सेना के जवानों पर हुये हमले का बदला लेने के लिये एयर स्ट्राइक कर जैश ए मोहमद के आतंकियों को ढेर करने का भी काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ।तीन तलाक पर कानून बनाना हो,सीएए लागू करना हो या अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से समाप्त करना हो यह सब यह सब प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ इच्छा शक्ति ,कुशल रणनीति और मजबूत नेतृत्व से संभव हुआ।नौ सालों में प्रधानमंत्री मोदी देश के लिये काम करते रहे और विपक्ष केवल मोदी विरोध तथा अपने चरित्र के अनुरुप देश विरोध के कामों को करता रहा।
इस दौरान अजय सिंह अन्नू,रंजीत सिंह,अजित मिश्रा,दीपक श्रीवास्तव,गोविन्द मणि,अखिलेश मिश्रा,अंगद कुमार,अभिलाष सिंह आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments