Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात,...

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, कहा- रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर करेंगे काम

नयी दिल्ली एजेंसी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनका परिवार डाउनिंग स्ट्रीट के नंबर 10 से ऊपर के फ्लैट में रहेगा। ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के चांसलर रहते हुए ऋषि सनक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फ्लैट में रुके थे। नंबर 10 फ्लैट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री का आधिकारिक निवास रहा है और बोरिस जॉनसन सहित कई पूर्ववर्ती चार बेडरूम वाले फ्लैट में रह चुके हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालने के साथ ही बधाईयों का दौर लगातार जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की तक सुनक से फोन पर बात की है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर को ऋषि सुनक से फोन पर बात की है। जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऋषि सुनक से से बात करके खुशी हुई। आज। यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम एक व्यापक और संतुलित एफटीए के शीघ्र निष्कर्ष के महत्व पर भी सहमत हुए। इससे पहले दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के लिए ऋषि सनक को अपना बधाई संदेश ट्वीट किया था। अपने गर्मजोशी भरे संदेश में पीएम मोदी ने वैश्विक मुद्दों पर सनक के साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने की इच्छा व्यक्त की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments