
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रपति कार्यालय ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा कीं।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी संदेश में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।”
यह भेंट ऐसे समय हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं। मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
एससीओ शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने विकास रणनीति, वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद-निरोध, शांति और सुरक्षा, आर्थिक व वित्तीय सहयोग तथा सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ओर से साझा चुनौतियों के समाधान, परस्पर सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात को विदेश यात्रा से लौटने के बाद की औपचारिक रिपोर्टिंग और भविष्य की नीति-निर्धारण के संदर्भ में अहम माना जा रहा है।