
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सिख समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व, गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व, पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएं मानवता में एकता, सद्भाव और करुणा की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करती हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाश्वत शिक्षाएं दुनिया भर में जीवन को प्रकाशित करती रहती हैं और हमें करुणा, विनम्रता और सेवा के मूल्यों की याद दिलाती हैं।”
गुरु ग्रंथ साहिब सिख धर्म की पवित्र पुस्तक है, जिसे सिख समुदाय द्वारा जीवित गुरु के रूप में सम्मानित किया जाता है। यह ग्रंथ जीवन में नैतिक मूल्यों, करुणा, समानता और सेवा का मार्गदर्शन प्रदान करता है। प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालु इस ग्रंथ की प्रकाशमान शिक्षाओं का स्मरण करते हैं और गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थना और कीर्तन का आयोजन किया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश सिख समुदाय के प्रति सम्मान और उनके धार्मिक मूल्यों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों से यह आग्रह भी किया कि वे गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा दें।
सिख धर्म में प्रकाश पर्व का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह धार्मिक ग्रंथ के प्रकाशन और लोगों तक इसकी शिक्षाओं के संचार का प्रतीक माना जाता है। देश भर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है और गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।