April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आकस्मिक निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिला बंद

सभी कार्मिकों का रोका गया वेतन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन अरोग्य मेला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रातः 10:30 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बसन्तपुर में ताला लगा हुआ था और बाहर 02 एल0टी0 विनोद पाण्डेय एवं प्रशान्त राय को छोड़कर सभी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी स्टाफ का वेतन रोकने एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरूआरवारी के निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा० वरूण ग्यानेश्वर सहित मेला ड्यूटी में 03 स्टाफ अनुपस्थित पाये गये तथा अरोग्य मेला का बैनर न लगा होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। अनुपस्थित 03 स्टाफ का आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुखपुरा के निरीक्षण के दौरान अरोग्य मेला का बैनर न लगा होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा 06 स्टाफ मेला ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रा०स्वा०केन्द्र काजीपुरा के निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा0 अवधेश कुमार सहित 04 स्टाफ अनुपस्थित पाये जाने पर आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए।उन्होंने नगरीय प्रा०स्वा०केन्द्र,बेदुआ के निरीक्षण के दौरान 02 स्टाफ अनुपस्थित पाये पाये जाने पर आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, उपकरणों की क्रियाशीलता, ओ0आर0एस0 कार्नर, कोल्ड रूम, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार आदि का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए।