Wednesday, January 7, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआगजनी की घटनाओं से रोकथाम, बचाव व प्रभावित व्यक्तियों को यथासंभव मदद...

आगजनी की घटनाओं से रोकथाम, बचाव व प्रभावित व्यक्तियों को यथासंभव मदद पहुंचाएं: डीएम

डीएम ने की आगजनी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिल में बढ़ती आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तहसील खलीलाबाद, मेहदावल व धनघटा के उप जिलाधिकारीगण तथा तहसीलदारगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑन लाइन मीटिंग के माध्यम से बैठक की।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने आगजनी की घटनाओं से रोकथाम, बचाव व प्रभावित व्यक्तियों को यथासंभव मदद पहुंचाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2025 तक भूसा मशीन के उपयोग पर लगाए गए रोक का पालन सख्ती से किया जाए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक गांव से पांच वॉलिंटियर का नाम व मोबाइल नंबर तथा गांव के ऐसे व्यक्ति जिनके पास ट्रैक्टर हो का नाम व मोबाइल नंबर तहसील व जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खेतों में लगी आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टर से जुताई एक प्रभावी उपाय है और कंबाइन व भूसा मशीन के मालिकों को जागरूक किया जाय कि वह अग्निशमन यंत्र, बालू व पानी की व्यवस्था साथ में रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments