Monday, October 27, 2025
HomeUncategorized“राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का पैतृक गांव...

“राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का पैतृक गांव में भावपूर्ण स्वागत, समाज में प्रेरणा की मिसाल”

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ग्राम सभा चकिया दुबौली, रामकोला, जनपद कुशीनगर में एक ऐतिहासिक और भावनात्मक अवसर देखने को मिला। भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का उनके पैतृक निवास पर भव्य स्वागत और प्रीति भोज का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें –भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके तेजस्वी यादव पर नित्यानंद राय का वार — कहा, बिहार को वर्षों पीछे धकेलने वाले अब विकास की बात कर रहे हैं

इस खास अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, विशेष आमंत्रित सदस्य समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश श्री कमलेश पांडेय भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. अमित कुमार द्विवेदी को उनके उत्कृष्ट शिक्षण योगदान और देश में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए हृदय से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

डॉ. अमित कुमार द्विवेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो समर्पण और मेहनत दिखाई है, वह न केवल कुशीनगर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए इस भव्य स्वागत समारोह में स्थानीय समाज के लोग, शिक्षकों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया।

कमलेश पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, “डॉ. अमित कुमार द्विवेदी का यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि हमारे समाज और युवाओं के लिए भी प्रेरणा है। हमें ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है, जो ज्ञान के साथ-साथ चरित्र निर्माण में भी मार्गदर्शन करें।”

इस कार्यक्रम में न केवल सम्मान समारोह बल्कि एक प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामीण और गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर डॉ. अमित कुमार द्विवेदी के उपलब्धियों का जश्न मनाया। यह आयोजन शिक्षा के महत्व और समाज में शिक्षक की भूमिका को रेखांकित करने वाला यादगार अवसर साबित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments