इंवेस्टर समिट से जनपद के आर्थिक विकास को मिलेगी नई उड़ान:डीएम
जनपद में है निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण:डीएम
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जनपद में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है। निवेश सारथी पोर्टल पर 65 उद्यमियों ने जनपद में 966 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इंवेस्टर समिट का आयोजन 17 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन्वेस्टर समिट शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार जनपद में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों से संपर्क कर उन्हें सरकार की विभिन्न नीतियों से अवगत करा जनपद की विशिष्ट भौगोलिक- सांस्कृतिक पृष्टभूमि के आलोक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिसके परिणामस्वरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 300 करोड़ के सापेक्ष अब तक जिले में 966.15 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है जिससे लगभग 4000 लोगो को रोजगार दिये जाने की उम्मीद है। इन्वेस्टर समिट जनपद के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इसके लिए और भी सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में निवेश हेतु उचित वातावरण उपलब्ध है। राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया, राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर, यूपीसीडा द्वारा संचालित औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार, मिनी औद्योगिक आस्थान रुद्रपुर, गौरी बाजार, भाटपाररानी, पथरदेवा एवं बरहज में स्थापित उद्योग सफलता पूर्वक संचालित है। जनपद में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री एवं पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। जनपद में नए निवेश आने से लोगों का पलायन रुकेगा और जनपद के विकास को नई दिशा मिलेगी।
शामिल होंगे जनप्रतिनिधि
इन्वेस्टर समिट में जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इन्वेस्टर्स सम्मिट की अध्यक्षता सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा करेंगे। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं सांसद बांसगांव कमलेश पासवान होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद, विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा, विधायक देवरिया सदर शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, विधायक बरहज दीपक मिश्रा, एमएलसी रतनपाल सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन