Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedमगहर-खलीलाबाद विनियमित क्षेत्र महायोजना -2035 की तैयारी हुई पूरी, जनपद के विकास...

मगहर-खलीलाबाद विनियमित क्षेत्र महायोजना -2035 की तैयारी हुई पूरी, जनपद के विकास की गति होगी तेज-डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई विनियमित क्षेत्र बोर्ड बैठक में रूपरेखा तय

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में विनियमित क्षेत्र मगहर-खलीलाबाद के प्रस्तावित महायोजना-2035 के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में की गई। जिसमें समस्त सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में महायोजना-2035 का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी विभागों की टिप्पणियाँ प्राप्त हो चुकी है। जिसके संबध में 12 फरवरी को बैठक आहूत की गई है। यह भी निर्देशित किया गया कि 19 फरवरी 2024 को बोर्ड की अगली बैठक से पहले महायोजना के ड्राफ्ट को तैयार कर बैठक में प्रस्तुत किया जाए। बैठक में ड्राफ्ट, बोर्ड मेंबर्स के अप्रूवल के उपरांत शासकीय समिति को भेजा जाएगा। शासकीय समिति से यह प्रस्ताव अप्रूव होने के बाद जिले में आम जनता के सुझाव एवं आपत्तियां हेतु प्राप्त किया जाएगा। महायोजना-2035 के अंतिम रूप लेने से लैंड यूज़ सम्बंधित समस्याओं का निदान हो सकेगा। जिससे जनपद विकासपथ पर अग्रसर हो सकेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विस्तारित मगहर-खलीलाबाद विनियमित क्षेत्र में मैपिंग के लिए ऑरएसएसी को 6 महीने का एक्सटेंशन प्रदान किया जाता है l साथ ही ऑरएसएसी को प्रस्तावित केबी-एसएडीए (KB-SADA) का बेस मैप तैयार करने के लिए अधिकृत करते हुए केबी-एसएडीए महायोजना पर भी कार्य प्रारंभ करने की अपेक्षा की गई।
ज्ञात हो कि कबीरा-बखिरा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा दिसंबर माह में ही भेजा जा चुका हैl जो शासन में प्रक्रियाधीन है। उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही फरवरी माह में ही केबी-एसएडीए को अधिसूचित किया जा सकता है। इससे जनपद के विकास को एक नई दिशा एवं गति मिलेगी। एक तरफ जहां जनपद के होजरी-टेक्सटाइल सेक्टर को पंख लगेंगे दूसरी ओर जनपद में इंडस्ट्रियल पार्क, रेजिडेंशियल टाउनशिप के साथ-साथ बखिरा झील को इको-टूरिज्म-एग्रो-टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments