July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गणेश पूजा महोत्सव 23वां भण्डारा की तैयारियां पूरी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।जनपद में गजानन की वंदना से गुंजायमान है,चहुंओर भक्ति गीतों पर पूजा पंडाल भक्ति के रस में डूबे हुए है धार्मिक प्रश्रोत्तरी, भजन, कीर्तन,जागरण,जवाबी के कार्यक्रम कराये जा रहे है।
28 सितम्बर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है जिसके लिए प्रशासन ने बैठक कर रूपरेखा बनाई है,इसी क्रम में शहर के काजीकटरा गायत्री नगर श्रीपालकी गणेश पूजा महोत्सव में 23 वां विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
जिसमें शहर भर से श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आते है,भण्डारे के लिए समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है,भण्डारे के लिए पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है ।जिससे आसान तरीके से बप्पा का दर्शन व श्रद्धालु प्रसाद चख सके।वही समिति के पदाधिकारियों द्वारा भण्डारे में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद के लिए एसडीएम सदर,सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी राजीव सिसोदिया व दरगाह थानाध्यक्ष से व्यक्तिगत मिलकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कराने का निवेदन किया है।

You may have missed