December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घाटों की साफ सफाई,रंगाई के साथ छठ महापर्व की हो रही तैयारी


बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की तैयारी हेतु क्षेत्र के विभिन्न घाटों की साफ सफाई रंगाई के साथ छठ महापर्व की तैयारी तेजी से शुरू हो गई।सफाईकर्मी एवं आस्थावान घाटों और पोखरों पर बने वेदी के आस पास साफ सफाई करने में जुटे हुए है।वही श्रद्धालु भी अपनी जगह देखने के लिए घाटों पर आ रहे। गांवो में छठ महापर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है।गांवों में सफाई की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान उठा रखे है।वह अपने स्तर से गली मोहल्ले,मार्गो की साफ सफाई हेतु अभियान चलाकर साफ सफाई करा रहे है।वही
कुछ नए व्रत करने वाली व मुरादे पूरी होने पर महिलाएं जगह सुरक्षित कर वेदी बनवाने में लगी है।वही परिजन पोखरे के पास जाकर अपने लिए जगह तलाशने एवम आस पास से ईंट,बालू,सीमेंट की व्यवस्था कर वेदी भी तैयार करा रहे है।इसे देख अन्य श्रद्धालु भी घाटों पर पहुंच कर वेदी तैयार करने लगे हैं।इसके साथ ही मेंदीपट्टी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र लाल श्रीवास्तव एवं ग्राम सभा कंठीपट्टी में छठ घाट की सफाई रंगाई पुताई का कार्य का निरक्षण सपा नेता संजय कुमार मल्ल ने किया। वहीं छठ महापर्व पर नदी एवम पोखरों पर उमड़ने वाली भारी-भीड़ को देखते हुए प्रमुख घाट पकहां नदी घाट,बघौचघाट, कोइरीपट्टी घाट,कोइलसवा घाट,पचरुखियां घाट,विशुनपुरा बाजार पोखरे पर बना घाट,मलसी पोखरे पर बना घाट, मेदीपट्टी पोखरे पर बना घाट समेत अन्य घाटों पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना पुलिस टीम के साथ पहुंच कर सुरक्षा हेतु जायजा लिया।