
पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, मतदान कार्यक्रम की घोषणा इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में होने की पूरी संभावना है।
जानकारी के अनुसार, नई विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में कराया जा सकता है। इस बार चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने की उम्मीद है। चुनाव आयोग दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अंतिम कार्यक्रम तय कर रहा है, ताकि त्योहारों के दौरान मतदान प्रभावित न हो।
गौरतलब है कि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग को उसी तिथि से पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करनी होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी और राज्य की राजनीति में सरगर्मी और बढ़ जाएगी।
राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुटा है, वहीं विपक्ष सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाकर मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार का यह चुनाव कई मायनों में अहम होगा, क्योंकि इसमें न सिर्फ सत्ता की कुर्सी दांव पर होगी, बल्कि आने वाले लोकसभा चुनावों की दिशा भी तय हो सकती है।