Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशऐतिहासिक मेला की तैयारी

ऐतिहासिक मेला की तैयारी


बलिया (राष्ट्र की परम्परा) रेवती नगर की एतिहासिक दुर्गापूजा की तैयारी में पूजा कमेटी के लोग जुट गए है।रविवार की सुबह गंगा जल के लिए विभिन्न टोलियो में गंगा नदी रवाना हुए।पहले यहां के लोग सहतवार दशहरा मेला देखने जाते थे।इसी बीच 60 के दशक में वहां के लोगो से विवाद हो गया।यह बात पूर्व चेयरमैन स्व. डा. रामानंद शर्मा को पता चला तो पोखरा के शिव मंदिर पर दुर्गा प्रतिमा रखने की परम्परा शुरु किया।

प्रति वर्ष प्रतिमाओ की संख्या बढ़ते हुए इस समय 22 हो चुकी है।जबकि करीब दो दर्जन बजरंगबलि सहित अन्य देवी देवताओ की प्रतिमाए रखी जाती है।रेवती नगर पंचायत के दशहरा मेला व रामलीला के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल नही मिलता।थाने के पुलिस बल तथा पूजा कमेटी के वालेंटियर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते है।विसर्जन जुलूस में शामिल हजारो लोग पूरे नगर का भ्रमण करते है।उस दिन दशहरा मेला मोबाइल मेले का रूप धारण कर लेता है।रेवती नगर पंचायत के अवसर परदशहरा मेला के दौरान पूरा बाजार तीन दिन तक विद्युत रोलेक्स आदि से दुल्हन की तरह सजाया जाता है।देर रात तक चलने वाले उक्त मेले में दुकान के बाहर सड़क की पटरी पर अस्थायी दुकाने लगने से लोगो को दिक्कत होती है।रेवती नगर पंचायत मेंदशहरा मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ बैरिया उस्मान ने नगर के प्रतिमा स्थलो का भ्रमण कर चुके है।उधर एसएचओ रेवती हरेंद्र सिंह पूजा कमेटी के लोग के साथ तीन बैठके कर चुके है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments