सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आज 30 अगस्त 2025 को परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर में एक प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय अखिलेश कुमार पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर ने की। इस अवसर पर शैलेन्द्र नाथ, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर, परिवार न्यायालय के परामर्शदाता तथा मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण उपस्थित रहे। बैठक में प्रधान न्यायाधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक विवादों के मामले सुलह एवं समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने चाहिए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिले। उन्होंने परामर्शदाता एवं मध्यस्थगण को निर्देशित किया कि वे चिन्हित पारिवारिक वादों में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से समाधान निकालने हेतु प्रोत्साहित करें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगली प्री-ट्रायल बैठक 04 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए पक्षकारों को समय से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए, ताकि वे बैठक में उपस्थित होकर सुलह-समझौते की प्रक्रिया में भाग ले सकें। साथ ही मध्यस्थों एवं परामर्शदाताओं को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अगली बैठक से पूर्व संबंधित पक्षकारों के साथ अलग-अलग बैठकें कर आपसी बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास करें। ज्ञात हो कि 13 सितम्बर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के चिन्हित पारिवारिक वादों का बड़े पैमाने पर निस्तारण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रयास है कि अधिक से अधिक मामलों को आपसी सहमति से सुलझाकर लोक अदालत को सफल बनाया जाए।