
जनपद न्यायाधीश ने दिये आवश्यक निर्देश-
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु, समस्त तहसीलदार के साथ प्री-ट्राॅयल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश देवेन्द सिंह द्वारा उपस्थित समस्त तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 09.03.2024 में चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में वादों को लोक अदालत के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण करावें। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09.03.2024 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना हैं, जिसमें धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने समस्त उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें तथा लोगो के बीच जनजागरूकता हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
