November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधिक सेवा समिति की प्री-ट्रॉयल बैठक


बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अशोक कुमार-सप्तम के अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर मजिस्टेट बलिया एवं जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी/सदस्य, तहसील विधिक सेवा समिति की प्री-ट्रॉयल बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। जिसका संचालन हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा किया गया।
बैठक में 13 जुलाई को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को उनके क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित राजस्व वादों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करा कर, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने पर बल दिया गया। तथा इसी क्रम में यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही अपने मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें।
बैठक में इन्द्राकान्त द्विवेदी नगर मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्र, उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी, उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार, एवं नायब तहसीलदार बैरिया रोशन सिंह उपस्थित रहे।