देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद न्यायालय के वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग भवन में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। बैठक मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित किए गए प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में संदर्भित करें और अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने बताया कि आगामी 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, जबकि 10 से 12 सितम्बर 2025 तक विशेष लोक अदालत में लघु वादों का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी वादकारियों से अपील की कि वे अपने सुलहनीय प्रकरणों को विशेष लोक अदालत में नियत कराकर लाभ उठाएं।
मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए ग्राम सभा स्तर पर संबंधित विभागों के मामलों की पहचान कर उनका निस्तारण किया जाए तथा अब तक चिन्हित मामलों की संख्या से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया जाए।
बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अटरिया /सीतापुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक तेज़ रफ़्तार कार ने…
पांच माह की गर्भवती होने पर खुला राज — आरोपी गिरफ्तार सांकेतिक फोटो अटरिया/सीतापुर (राष्ट्र…
डॉ. डी.के. पाण्डेय ने बताया देवरिया में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…
प्रवीण कुमार यादव की रिर्पोट देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर…
देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…