Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहनुमानजी के मन्दिर में हवन पूजन कर सपा मुखिया के लिये...

हनुमानजी के मन्दिर में हवन पूजन कर सपा मुखिया के लिये प्रार्थना हुआ

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज नगर के पटेल नगर में स्थित प्राचीन बड़ा हनुमान मंदिर में हवन-पूजन एवं भंडारा कराकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव गरीबों, किसानों, मजलूमों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितैषी नेता हैं। करोड़ों लोगों की भावनाएं नेता जी से जुड़ी हुई हैं। नेता हमेशा से सामाजिक समरसता के पैरोकार है। उन्होंने हमेशा से अमीरी व गरीबी की खाई को पाटने का कार्य किया है। हम सभी समाजवादी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि मा. नेता जी हम सभी समाजवादियों के प्रेरणा के स्रोत है। मुखिया के जल्द स्वस्थ होने के लिए समाजवादी पार्टी ही नही अपितु सभी दलों के कार्यकरता एवं नेता भगवान से प्रार्थना कर रहे है। नेता के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उत्तर-प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता दुआ कर रही है।
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, विकास यादव, विपिन सिंह, गोलू,सुरेश राजभर, रोहित मधेसिया, नवनीत रावत,सोनू आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments