November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रजापति समाज ने राजनीतिक दलो सामाजिक संगठनो के लोगों के प्रति आभार जताया

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलामुख्यालय पर निर्मित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर मे पर्यटन विभाग के कार्यालय के निर्माण की खबर ज्योही अखबार मे छपी उसी दिन से देवरिया के नौजवानों ,बुद्धिजीवियों मे खलबली मच गयी । इस संदर्भ मे सबसे पहले राजू प्रजापति ने मेरे पास फोन किया और राय मसविरा किया कि हमलोगों को क्या करना चाहिए? मैने कहा कि हमे इस सरकारी निर्णय के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए । इसकी जानकारी समाज के लोगों को दी गई और देवरिया सहित बिभिन्न जनपदो से शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय के परिसर मे बनने वाले पर्यटन कार्यालय के विरोध और इसे संरक्षित करने हेतु सरकार को ज्ञापन दिये जाने लगे ।
वाराणसी निवासी और पी एस फोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल निराला ने मुझसे बात कर मामले की जानकारी ली और जमीन की नवैयत जानी । उन्होंने आन्दोलन करने सम्बन्धी राय ली और 2अक्टूबर गांधी जयन्ती के दिन सत्याग्रह आंदोलन और एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । निश्चित तिथि को निराला अपने तीन सौ साथियों के साथ संग्रहालय परिसर आकर धरने पर बैठ गये,इनके तेवर से शासन के कान खडे हो गये। तीन अक्टूबर से ठेकेदार ने किसी अनहोनी को भांपकर निर्माण कार्य और तेज कर दिया । इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व्यास यादव को दी गयी । अध्यक्ष ने इसे गम्भीरता से लिया और 4 अक्टूबर को सैकडों की संख्या मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने हेतु ज्ञापन दिया और अध्यक्ष ने डीएम पर दबाव बनाया,पार्टी के तेवर को देखकर जिलाधिकारी ने 8 बजे रात को अपने मातहतो को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तत्काल दीपावली तक रोकवाये और काम रुक गया ।
इस बीच बांदा के पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति और सन्तगाडके अम्बेडकर मिशन के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप चौधरी ने संग्रहालय परिसर को संरक्षित करने हेतु 15,16,17 अक्टूबर को परिसर मे ही भूखहडताल का ऐलान कर दिया ।इन्ही के साथ अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने 15 अक्टूबर को एक दिन के भूखहडताल का ऐलान किया । महासभा फोरम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डाक्टर सुरजीत प्रजापति,राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति ,दलित शोषित समाज पार्टी के युवाशाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश प्रजापति, दिलीप चौधरी अपने सैकडों कार्यकर्ता ओं के साथ संग्रहालय परिसर मे पहुंचे और भूखहडताल पर बैठ गये । हड़ताल के तीसरे दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य भी धरना स्थल पर पहुंचे और पर्यटन कार्यालय अन्यत्र बनाने की मांग शासन से की।महासभा फोरम के कार्यकर्ताओ ने संघर्ष मे बढ़चढ़कर हिसा लिया। 18 अक्टूबर को भागीदारी पार्टी पी के कार्यकर्ताओं नेताओ ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन संग्रहालय परिसर मे किया । इस धरने मे नेताओ सहित राजू प्रजापति और सत्येन्द्र कुमार प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा। 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी ,अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा फोरम ,भारतीय समता समाज पार्टी,स्वाभिमान एसोसिएशन गोरखपुर, अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के संयुक्त तत्वावधान मे एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया और शासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी गयी कि यदि सरकार हमारी मांगो पर शीघ्र विचार कर पर्यटन कार्यालय के प्रस्ताव को रद्द नही करती है तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे । इस अवसर पर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी अध्यक्ष मण्डल के सदस्य चुन्नीलाल, श्रीकान्त साहू सुभाष गुप्ता ,एडवोकेट हरिओम प्रसाद, भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहिंदर प्रसाद, शिवशंकर प्रजापति राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के जिलाध्यक्ष ओ पी चौरसिया,ओमप्रकाश प्रजापति ,रमेश प्रजापति ,मिलन प्रजापति और उनके पदाधिकारी उपस्थित रहे । 20अक्टूबर के कार्यक्रम मे अखिल भारतीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति,प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगेश कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति, लक्ष्मण प्रसाद, महासभा फोरम राजनीतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हरिओम प्रसाद, रामबडाई शहीद के छोटे भाई और परिवार के लोग ,सुदामा प्रजापति,लवस कुमार, सुरेश प्रजापति , बब्बन प्रजापति ,रामनयन, सुरेन्द्र मोहन, उमेश प्रसाद सुरेश बडे बाबू, बलिराम, त्रिभुवन प्रसाद, रामजी प्रजापति,फुन्नीलाल, बंशी,सुभाष चंद्र प्रजापति ,डाक्टर नथुनी ,खुशिहाल प्रसाद, ज्वालाप्रसाद प्रजापति,अति पिछडावर्ग वर्ग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ पाल ,अधिवक्तासंघ के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर पाल,मन्टन बाबू , सपा के जिला उपाध्यक्ष ह्रदयनारायण जायसवाल, सपा के बन्दना कुशवाहा, महासभा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ प्रजापति सहित सैकडों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।