Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशफार्मर आईडी बनवाने में सहयोग करें प्रधान-एसडीएम

फार्मर आईडी बनवाने में सहयोग करें प्रधान-एसडीएम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र में फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन की सुस्त गति में तेज़ी लाने के उद्देश्य से तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानो सहित पंचायत सचिव की बैठक आयोजित की गई।शुक्रवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि सभी किसानों की फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।बिना रजिस्ट्रेशन के किसान सम्मान निधि मिल पाना सम्भव नही है।उन्होंने ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों से क्षेत्र में जन जागरूकता के माध्यम से किसानों का रजिस्ट्रेशन शत प्रतिशत कराये जाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। एसडीएम श्री कुमार ने बैठक में बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से सामूहिक विवाह के लिए एक जोड़ी का रजिस्ट्रेशन कराएं। इस अवसर पर मोटरसाइकिल सवार के लिए हेलमेट की अनिवार्यता पर बल दिया गया।बैठक में उपजिलाधिकारी ने बताया कि अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा।बैठक में गरीबों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी चर्चा परिचर्चा की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे सहित ग्राम पंचायत सचिव जेपी सिंह अमृतांशु सिंह हर्ष दीक्षित व प्रधान बराती लाल वर्मा भूपेंद्र वर्मा अशोक गुप्ता लल्लन सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments