January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौपाल में पशुपालन केसीसी की जानकारी दी गई

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलावर दूबावर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल – गांव की समस्या, गांव में समाधान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चारों ओर से ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं। चौपाल में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने उपस्थित किसानों को पशुपालन घटक किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही, उन्होंने किसानों को सही तरीके से आवेदन करने की प्रक्रिया समझाई। किसानों के पशुपालन से संबंधित समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया, जिसमें कई उपयोगी सुझाव भी दिए गए। ग्राम पंचायत अधिकारी अनिकेत कुमार ने कुटुम्ब रजिस्टर की नकल एवं विभिन्न पेंशन संबंधी मामलों का तत्काल निस्तारण किया, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली। ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को ग्राम प्रधान राधेश्याम राय ने लिखवाया, जिसका शीघ्र समाधान किया जाएगा ताकि गांव के विकास में कोई रुकावट न आए। चौपाल में मनोज कुमार, मंजू तिवारी एवं जगदीश तिवारी समेत अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने भी अपने अनुभव साझा करके कार्यक्रम को और सफल बनाया।