भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)प्राप्त समाचार के मुताबिक तड़के भोर में समय करीब 6 बजे से बाराईपार पांडेय गांव के ग्रामीण एवं संभ्रांत जन भागलपुर स्थित नदी के घाट से जल भरने को प्रस्थान किए जो जल भर कर आएंगे वहीं उनके आगमन के साथ ही 11मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले कार्य क्रम की शुरआत हो जाएगी जो की प्रभु श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन हेतु आयोजित की गई है। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम बरईपार पांडेय ग्राम में आयोजित यह पूजन मां दुर्गा एवं शिव मन्दिर पर स्थल पर आयोजित किया गया है।
जिसका कलश यात्रा 11मार्च को निकालने वाला है 6 बजे से, जबकि मूर्ति संस्कार–जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास ,अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, व शैयाधिवास, का कार्य क्रम 12 मार्च मंगलवार को संपन्न होगा।
वहीं प्राण प्रतिष्ठा व प्रसाद वितरण का कार्य क्रम जबकि इस कार्य क्रम के संयोजक सेवा निवृत्त उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस तारकेश्वर पांडेय सहित समस्त ग्राम वासी हैं।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया