राहुल गांधी के आरोपों के बाद विपक्ष ने सीएम फडणवीस से मांगा इस्तीफा, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठे सवाल
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में अनियमितताओं के नए आरोप लगाने के बाद राज्य की राजनीति में सियासी घमासान मच गया है। गुरुवार को विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग करते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े किए।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/nursing-student-commits-suicide-by-jumping-from-third-floor-police-investigating/
राहुल गांधी ने राजुरा क्षेत्र में मतदाता सूची से संबंधित गड़बड़ियों का मुद्दा उठाते हुए इसे “वोट चोरी” की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ सीधा खिलवाड़ है और इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री फडणवीस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आरोपों के बाद उनके पास पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पार्टी नेताओं ने चुनाव आयोग पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ने अब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की है।
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और स्वतंत्र जांच की मांग की। राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला केवल एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे राज्य के चुनावी तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/retired-police-officer-shoots-his-brother-to-death-land-dispute-the-reason/
विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे।
उधर, सत्तारूढ़ भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राहुल गांधी और विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था है, और मतदाता सूची से संबंधित किसी भी शिकायत की जांच नियमों के अनुसार की जाएगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से राज्य का राजनीतिक तापमान और बढ़ने वाला है। अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
EDIT INTO SEO FRIENDYL