
कोठमंगलम /एर्नाकुलम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। केरल में 23 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण (टीटीसी) पाठ्यक्रम की छात्रा की मौत ने राज्य की राजनीति और समाज को झकझोर दिया है। छात्रा के परिवार के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे ‘‘धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का सबसे बड़ा उदाहरण’’ करार देते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मृतका की पहचान कोठमंगलम निवासी सोना एल्डोज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार को वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में सोना ने अपने प्रेमी रमीज़, उसके परिवार और दोस्तों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उससे शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया, शारीरिक उत्पीड़न किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
परिवार का आरोप है कि रमीज़ और उसके रिश्तेदार लंबे समय से सोना को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे थे। इसी तनाव और दबाव के कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
भाजपा नेता पी. सी. जॉर्ज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कोठमंगलम पुलिस थाने तक मार्च निकाला और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने इसे ‘‘लव जिहाद’’ का ताज़ा मामला बताया। भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज ने कहा, “यह घटना केरल की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली है।” वहीं पार्टी के एक अन्य नेता बी. गोपालकृष्णन ने इसे ‘‘धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का सबसे बड़ा उदाहरण’’ बताते हुए ईसाई चर्चों से इस मुद्दे पर आगे आने की अपील की, ताकि ‘‘ईसाई लड़कियों को ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े।’’
गौरतलब है कि ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है, जिसके तहत उनका दावा है कि गैर-मुस्लिम महिलाओं को प्रेम और विवाह के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए फंसाया जाता है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे राज्य में धर्मांतरण और महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश