लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी की सियासत में इन दिनों पोस्टर वार ने रफ्तार पकड़ ली है। राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने के लिए मंच से ज्यादा पोस्टरों को हथियार बना रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता मो. इख़लाक़ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा करते हुए लिखा गया –
“कभी टोपी, कभी गंगाजल, कभी चालान का बहाना… इनकी सियासत बस झूठ का फ़साना। किसान खाद के लिए परेशान, छात्र सड़कों पर झेलें अपमान, अखिलेश हैं सिर्फ़ उम्मीद। बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में PDA सरकार।”

यह पोस्टर सीधे तौर पर भाजपा की नीतियों और फैसलों पर सवाल खड़ा करता दिख रहा है। सपा नेता का दावा है कि जनता भाजपा से अब त्रस्त हो चुकी है और 2027 में बदलाव तय है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव भले अभी दूर हों, लेकिन पोस्टर राजनीति से साफ है कि सपा और भाजपा के बीच सियासी जंग पहले से ही गरमा चुकी है।