महराजगंज पुलिस का ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’ बना नशाखोरी पर करारा प्रहार, 765 लोगों पर सख्त कार्रवाई
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी और नशे में वाहन चलाने की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महराजगंज पुलिस ने बुधवार को एक विशेष सघन अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के स्पष्ट निर्देश पर संचालित महराजगंज पुलिस ऑपरेशन कार-ओ-बार शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक पूरे जनपद में प्रभावी रूप से लागू किया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने शराब के ठेकों के आसपास, सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों, बाजारों, चौराहों और सुनसान मार्गों पर विशेष निगरानी रखी। जिन स्थानों पर वाहनों में बैठकर खुलेआम शराब पीने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, वहां पुलिस ने अचानक छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत मौके पर शराब पीते, पिलाते और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए कुल 765 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें –जलन ने लिया खौफनाक रूप: पानीपत में मासूमों की हत्या का सनसनीखेज मामला
अभियान के दौरान कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, वहीं नशे की हालत में वाहन चला रहे चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत तत्काल चालान काटे गए। कुछ मामलों में वाहन भी जब्त किए गए। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिलेभर में हड़कंप मच गया और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों में भय का माहौल देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन न केवल सामाजिक माहौल को दूषित करता है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है। नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्ति न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। इसी कारण महराजगंज पुलिस ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत सख्त कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में भी नियमित अंतराल पर इस तरह की सघन कार्रवाई की जाएगी। आम जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, पिलाने या नशे में वाहन चलाने जैसी अवैध गतिविधियों से दूर रहें और कानून का पालन करें। पुलिस की इस सख्ती से जनपद के लोगों में राहत और सुरक्षा का भाव नजर आ रहा है।
