

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद देवरिया में आज सुबह 5 बजे से 8 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा और विश्वास की भावना को सशक्त बनाना रहा। सभी थानों पर प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से सीधा संवाद करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई।अभियान के दौरान जनपद के कुल 30 स्थानों पर 625 व्यक्तियों व 341 वाहनों की गहन चेकिंग की गई। चेकिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दो वाहनों का ई-चालान भी किया गया।इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध गतिविधियों, चोरी की गाड़ियों, नाबालिग चालकों, मोडिफाइड साइलेंसर, तीन सवारी, फब्तियाँ कसने वालों, तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर और मादक पदार्थों पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई की।
जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा को लेकर संतोष जाहिर किया। पुलिस द्वारा ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रखने की बात कही गई है, जिससे आमजन में शांति, सुरक्षा और भरोसे का वातावरण बना रहे।
More Stories
🌾 घाघरा का घटता जलस्तर बना किसानों के लिए नई आफत
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल
सरकारी योजना के नाम पर ठगी: अमडरिया गांव में पकड़े गए चार फर्जी युवक,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने की सतर्कता की मिसाल कायम