Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedपुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की...

पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में बुधवार की सुबह जनपदीय पुलिस ने मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान प्रातः 05 बजे से 08 बजे तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया।अभियान के दौरान थाना प्रभारियों ने न केवल संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की, बल्कि मॉर्निंग वॉक पर निकले आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।
अभियान का उद्देश्य इस विशेष अभियान का मुख्य मकसद जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने छोटे-मोटे विवादों को मौके पर सुलझाने के साथ-साथ मित्र पुलिसिंग की भावना को बढ़ावा दिया। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए तलाशी एवं पूछताछ भी की गई। इस दौरान चोरी की गाड़ियों की तलाश, तीन सवारी पर कार्रवाई, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, तेज आवाज वाले साइलेंसर और लाउडस्पीकर पर कार्यवाही, साथ ही महिलाओं-बच्चियों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया गया।थानावार परिणाम अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों में कुल 28 स्थानों पर 572 व्यक्तियों और 338 वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान नियमों का पालन न करने वाले 04 वाहनों का चालान भी किया गया।जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने कहा कि जनपदीय पुलिस ऐसे अभियानों को आगे भी निरंतर जारी रखेगी ताकि शांति, सुरक्षा और विश्वास की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments