देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जिलेभर में “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। अभियान के दौरान थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की।
पुलिस ने कुल 25 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 361 व्यक्तियों और 227 वाहनों की जांच की। नियमों का पालन न करने वाले 7 वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया।