
सिपाही ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग बरामद कर किया सुपुर्द एडीजी ने दिया सिपाही को प्रशस्ति सम्मान
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौकी पर तैनात कांस्टेबल संजीव यादव को जैसे ही कीमती समानो से भरे बैग के टैम्पो में छूटने की सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ ही घण्टो में उन्होंने बैग को ढूंढने में सफलता पाई।उसके बाद मलिक को बुलाकर बैग को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।हालांकि इस सराहनीय कार्य को देखते हुए एडीजी जोन डा० के०एस० प्रताप कुमार ने शुक्रवार को कांस्टेबल संजीत यादव को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
आपको बताते चले की दशहरा बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के रहने वाले राहुल सिंह पुत्र स्वर्गीय पुतलू सिंह विगत 1 फरवरी को कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट में एक शादी समारोह में अपनी मां के साथ शामिल होने आए थे।अगले दिन वह वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन के गेट न० 2 पर उनका ट्रॉली बैग ऑटो में भूल बस छूट गया।जिसमें कपड़े के साथ कीमती जेवरात रखे थे।इसकी सूचना राहुल सिंह ने रेलवे चौकी को दिया। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ घंटे में बैग को ढूढने में सफलता पाई।हालांकि बैग में सारे जेवरात और कपड़े आदि सुरक्षित मौजूद थे। वहीं शुक्रवार को आवेदक को बुलाकर पुलिस ने उन्हें ट्रॉली बैग सुपुर्द कर दिया।इस दौरान बैंग में अपना सारा सामान सुरक्षित पाकर आवेदक ने गोरखपुर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया।वही कांस्टेबल द्वारा इस सराहनीय कार्य को देखते हुए एडीजी जॉन डॉक्टर एस०के० प्रताप कुमार ने कांस्टेबल संजीत यादव को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।