बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बाबागंज रुपईडीहा थाना अन्तर्गत चौकी बाबागंज क्षेत्र की पुलिस की उदासीनता के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं। जिससे वह आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो पुलिसिया कार्यप्रणाली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है। मामला कस्बा बाबागंज का है। जहां पुरानी बाजार निवासी मुनीर अहमद की बिल्डिंग वर्क्स की दुकान मेला रोड पर है। पीड़ित द्वारा थाना रुपईडीहा में दी गई तहरीर में कहा गया है कि दिनाँक 1 नवम्बर की रात्रि में उसके दुकान में चोरों ने पीछे से लगी टीन को काट कर दुकान में घुसकर गल्ले में रखे 16 हजार दो सौ रूपये नेपाली व 10 हजार रुपये भारतीय तथा दुकान में रखे 4 ग्लेंडर 1 हेम्मर मशीन आदि चोरी कर ले गये। पीड़ित ने बताया कि नामजद तहरीर देने पर भी एक सप्ताह के बीत जाने के बाउजूद अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।
More Stories
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त
ग्रामीणो ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की
यूपी महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी शिफा खातून को जिपंस कमलेश पांडेय ने किया सम्मानित