
रेहराबाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
घटना दिनांक 21 मार्च 2025 की रात की है, जब हजारी प्रसाद गुप्ता पुत्र कन्हई प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम रामपुर अरना थाना सादुल्लानगर की मोबाइल दुकान नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल केयर, धुसवा बाजार, गजपुर ग्रिन्ट में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसकर कई मोबाइल चुरा लिए थे।
वादी की तहरीर पर थाना रेहरा बाजार में मु0अ0सं0 34/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी की कार्यवाही
मुकदमे से संबंधित तीन अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया—
- बाबू रजा उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल वहिद निवासी धुसवा बाजार को ग्वालियर ग्रिन्ट दतौली पुल के पास से
- कृष्णा यादव उर्फ नीरहू पुत्र राम नरेश निवासी छोटका धुसवा इटई रामपुर को वहीं से
- नीरज कुमार पुत्र चिन्ताराम निवासी छोटका धुसवा इटई रामपुर को उतरौला मार्ग वड़ी नहर पकड़ी गांव के पास से पकड़ा गया।
बरामदगी
अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 06 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए
बाबू रजा के पास से: 3 मोबाइल
कृष्णा यादव के पास से: 2 मोबाइल
नीरज कुमार के पास से: 1 मोबाइल
IMEI नंबर सहित बरामद मोबाइल: - Vivo – IMEI: 869933077070755
- Vivo – IMEI: 864604079556696
- Vivo – IMEI: 862971078488110
- Infinix 5G – IMEI: 359535605012386
- Techno – IMEI: 351634656867984
- Techno – IMEI: 356209523698167
अभियुक्तों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में अभियुक्त बाबू रजा ने बताया कि वह अपने साथियों कृष्णा यादव व नीरज कुमार के साथ मिलकर दुकान की छत के रास्ते घुसा था, जबकि अन्य दोनों बाहर निगरानी कर रहे थे। चोरी के बाद ये सभी मोबाइल बेचने के लिए गोरखपुर की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, सात टोलकर्मी गिरफ्तार