Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्थगन आदेश के बगैर पुलिस ने रोका निर्माण कार्य

स्थगन आदेश के बगैर पुलिस ने रोका निर्माण कार्य

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बिना किसी अस्थगण आदेश के सालो से कब्जा दखल जमीन पर हो रहे निर्माण को प्रभाव में आकर पुलिस ने रोका एक पक्ष को थाने लाकर घंटो बैठाया । मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के रामबुजुर्ग का है ।यहां सदानंद विश्वकर्मा अपने मकान का निर्माण करा रहे है ।इनके मकान का निर्माण शुरू हुए एक वर्ष से ऊपर हो चुका है अब मकान का कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है तो इनके शह खातेदार द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अब मकान के निर्माण को अवरुद्ध करने की कोशिश की जा रही है । जिसपर पुलिस ने प्रभाव में आकर जबरन निर्माण कार्य रोक दिया और सदानंद को लाकर थाने में बैठा दिया ।इस दौरान सलेमपुर पुलिस के एक सिपाही और एक दरोगा द्वारा सदानंद के परिजनों के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में सदानंद से पूछने पर इन्होने बताया की हमारे और शह खातेदारों द्वारा 22 वर्ष पूर्व इस जमीन का कोरा बटवारा हो चुका है लेकिन जान बुझ कर मेरे मकान के निर्माण को रोका जा रहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments