
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बिना किसी अस्थगण आदेश के सालो से कब्जा दखल जमीन पर हो रहे निर्माण को प्रभाव में आकर पुलिस ने रोका एक पक्ष को थाने लाकर घंटो बैठाया । मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के रामबुजुर्ग का है ।यहां सदानंद विश्वकर्मा अपने मकान का निर्माण करा रहे है ।इनके मकान का निर्माण शुरू हुए एक वर्ष से ऊपर हो चुका है अब मकान का कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है तो इनके शह खातेदार द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अब मकान के निर्माण को अवरुद्ध करने की कोशिश की जा रही है । जिसपर पुलिस ने प्रभाव में आकर जबरन निर्माण कार्य रोक दिया और सदानंद को लाकर थाने में बैठा दिया ।इस दौरान सलेमपुर पुलिस के एक सिपाही और एक दरोगा द्वारा सदानंद के परिजनों के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में सदानंद से पूछने पर इन्होने बताया की हमारे और शह खातेदारों द्वारा 22 वर्ष पूर्व इस जमीन का कोरा बटवारा हो चुका है लेकिन जान बुझ कर मेरे मकान के निर्माण को रोका जा रहा है ।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश