
बनकटा,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत बनकटा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया वहीं इस समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी भाटपार रानी रत्नेश कुमार त्रिपाठी ने की।
बनकटा थाने में आयोजित समाधान दिवस में निस्तारण हेतु प्राप्त कुल चार आवेदन समाधान हेतु प्रस्तुत किए गए।
जिनमें प्राप्त सभी आवेदन/मामले भूमि विवाद से संबंधीत रहे। इनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जबकि एक मामले में संबंधित को मौके का निरीक्षण कर निस्तारण हेतु। उपजिलाधिकारी भाटपार रानी रत्नेश कुमार त्रिपाठी द्वारा निर्देशित किया गया। वहीं इस अवसर पर राजस्व एवं चकबंदी सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बंजरिया निवासी विनोद पांडेय के शिकायत पत्र पर एस एस आई जयप्रकाश दुबे को मौके की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया।