
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने अहम फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए उपनिरीक्षक हवलदार राम को थाना सुरौली से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं चौकी रेल रोड पर तैनात उपनिरीक्षक संजय सिंह चंदेल को थानाध्यक्ष सुरौली के पद पर नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह बदलाव कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। नए थानाध्यक्ष संजय सिंह चंदेल के कार्यभार संभालते ही अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बदलाव से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। प्रशासन ने साफ किया है कि जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।