November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराध नियंत्रण में चौकीदार एक महत्वपूर्ण कड़ी थाना प्रभारी जय प्रकाश पाठक

क्तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चौकीदारों तथा असहायों में वितरित किया गया कम्बल

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)09जनवरी..

अपराधों पर नियन्त्रण करने हेतु सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान में चौकीदारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है ऐसे में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए चौकीदारों का सहयोग अति आवश्यक है।


ऊक्त बातें थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जे पी पाठक ने ठंड से बचने के लिए चौकीदारों को कम्बल वितरण के अवसर पर कहीं।शनिवार की दोपहर थाना परिसर में क्षेत्र भर के उपस्थित चौकीदारों को कम्बल वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था में चौकीदार बहुत बड़ा योगदान देते हैं।गाँवों में होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध और उससे सम्बंधित अपराधियों पर नियंत्रण में चौकीदारों की भूमिका हमेशा ही सराहनीय रही है।

चौकीदार पुलिस का सबसे विश्वसनीय तन्त्र होता है जो सभी परिस्थितियों से आश्वस्त होकर सबसे पहले सत्य घटना की सूचना देता है।थानाध्यक्ष ने कहा कि इधर बरसात के चलते गलन काफी बढ़ गयी है ऐसे में रात्रिकालीन ड्यूटी करने में आप सभी 119 चौकीदारों को ठंड में कम्बल से राहत मिलेगी।उन्होंने उपस्थित चौकीदारों से कहा कि आपके क्षेत्र में यदि ठंड से परेशान कोई दिव्यांग या असहाय दिखे तो उसकी सूचना हल्का सिपाही या मुझे तत्काल दें ताकि उनकी भी मदद की जा सके। कम्बल वितरण के समय उपनिरीक्षक आशुतोष जायसवाल,गिरधारी यादव,आकाश गिरी अरविन्द राय,दीपचन्द चौहान,विनोद यादव, संजय यादव,दिनेशचन्द यादव, स्वाती गुप्ता, अंजली सिंह व साधना गिरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

संवादाता कुशीनगर..