July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, चोरी के माल समेत 6 गिरफ्तार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की तीन घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल, 2 लाख 39 हजार रुपये नकद समेत तीन लाख रुपये की ज्वेलरी व हथियार बरामद किए हैं।
इन घटनाओं का संबंध बीते माह धनघटा थाना क्षेत्र के सिसई गांव में तीन अलग-अलग घरों में हुई चोरी से जुड़ा है। पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी और एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़े गए आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इन सभी के खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एएसपी सुशील कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि आरोपियों के पास से लाखों की नकदी, कीमती जेवरात, एक देसी तमंचा और एक रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।