
बदायूं(राष्ट्र की परम्परा) थाना कोतवाली बदायूँ पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर मौ0 शारिक अंसारी व अंकित मलिक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिजेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली के अधिकार क्षेत्र में खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर तकनीकी जाँच करते हुए माह फरवरी में खोये हुए 1,00,000 रूपये की कीमत से अधिक के 07 मोबाइल फोन बरामद किये, जिनको उनके मालिकों (शिकायतकर्ताओ) को रविवार 10.03.2024 को थाना कोतवाली पर बुलाकर वापिस किया गया।
खोया हुए मोबाइल प्राप्त करने पर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा सभी ने कोतवाली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
More Stories
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर