बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को पार्सल लिखा एक कंटेनर गोवंश से लदा बिहार की तरफ जा रहा था, अभी यह कपरवार पुलिस चौकी के समीप ही पहुंचा था की पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी का रफ्तार बढाकर भागना चाहा तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को धरदबोचा। जबकि कंटेनर में सवार दो गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। ततपश्चात बरहज पुलिस द्वारा गौवंश से लदा कंटेनर बरहज कान्हा गौशाला लाया गया लेकिन 2 घंटे तक कान्हा गौशाला पर कंटेनर के साथ गौशाला खुलने का इंतजार करती रही पुलिस। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कपरवार चौकी पर तैनात पुलिस द्वारा डाक पार्सल लिखी कंटेनर से 27 गोवंश को बरामद करते हुए, चालक को गिरफ्तार कर पशुओं को वृहद कान्हा हाउस मझौली राज को सौपा गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर से पार्सल कंटेनर में पशु भरकर तीन पशु तस्कर बिहार की तरफ जा रहे थे, अभी वह लोग बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार चौकी के पास ही पहुंचे थे की पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया जिस पर चालक गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने चालक के पास से एक कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, जबकि चालक से हाथापाई में दो पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए। खौदपुर गांव के रहने वाले अपसाद 40, पुत्र इस्तेखार थाना भोट जनपद रामपुर अपने दो साथियों के साथ एक डाक पार्सल गाड़ी से 27 गोवंश को लेकर विहार की तरफ जा था। पुलिस ने चालक के पास से एक कट्ठा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद कर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। यहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान