Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदुष्कर्म आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पिटवाई डुगडुगी

दुष्कर्म आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पिटवाई डुगडुगी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र बुबकापुर गाँव निवासी दुष्कर्म का आरोपी फरार चल रहा है। जिस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके गाँव पहुंचकर मकान कुर्क करने की डुगडुगी पिटवाई। साथ ही पुलिस ने एनाउंस मेंट भी किया।
जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर निवासी जाबिर पुत्र इमामुद्दीन के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। लेकिन वह वर्षों से फरार चल रहा है। जिस पर न्यायालय ने घर कुर्की का आदेश दिया है। फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस घर डुगडुगी लेकर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने दुष्कर्मी के गाँव पहुंचकर डुगडुगी से मुनादी की। इस दौरान पुलिस ने सरेंडर न करने पर कुर्की कराने का ऐलान किया। सीओ कमलेश सिंह ने बताया कि फखरपुर की पुलिस टीम ढोल, नगाड़े और लाउडस्पीकर लेकर काफी अर्से से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गांव में पहुंची। पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करायी। गांव में ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर गाँव के सभी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मी घोषणा करते नजर आए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments