गुमला(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बुधवार सुबह गुमला जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम की झड़प झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों से हुई। लगभग एक घंटे चली इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन नक्सली ढेर हो गए।
पुलिस ने मौके से तीन हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा इलाके में भारी मात्रा में कारतूस और नक्सली साहित्य भी मिलने की आशंका जताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है ताकि भागे हुए उग्रवादियों की धरपकड़ की जा सके।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/rahul-gandhis-entry-into-patna-will-change-the-equation-the-grand-alliances-seat-battle-could-be-sealed-today/
गुमला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। इलाके में पिछले कुछ समय से नक्सलियों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी। सुरक्षा बलों की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में राहत का माहौल है।