
शामली(राष्ट्र की परम्परा)
यूपी के शामली जनपद में करनाल (हरियाणा) बॉर्डर पर आधी रात एनकाउंटर में 4 बदमाश ढेर। एक लाख का इनामी और मुस्तफा कग्गा गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद और उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात भी एनकाउंटर में मारे गए।
अरशद के संग मारा गया मनजीत 20 साल का सजायाफ़्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर अपराध में सक्रिय था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस से बदमाशों की शामली के झिनझिना इलाके में हुई मुठभेड़, एनकाउंटर में एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोलियां लगी हैं, सुनील को इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है।
एक लाख के इनामी अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे दो गोली लगीं हैं, उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है।
मारे गए बदमाशों में अरशद बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर का निवासी था, जबकि मंजीत रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा और सतीश अशोक विहार, थाना मधुबन, करनाल का था। एनकाउंटर में ढेर चौथे बदमाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम