Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorized25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से घायल

25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से घायल

(बलिया से घनश्याम तिवारी की रिपोर्ट)

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश सतीश सैनी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस को मौके से एक तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं। सतीश सैनी के खिलाफ नगरा, गड़वार और उभांव थानों में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह मुठभेड़ नगरा थाना क्षेत्र के रेकुआ नसीरपुर के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश क्षेत्र में सक्रिय है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और मुठभेड़ में वह घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को शाबाशी दी है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। घायल बदमाश से पूछताछ कर अन्य मामलों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments