Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedपुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल,...

पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में

सीवान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास शनिवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी लक्की तिवारी, धनंजय तिवारी का पुत्र है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्की तिवारी अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भांटापोखर गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देख अपराधियों ने भागने और हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इसमें लक्की तिवारी को दोनों पैरों में गोली लगी।

मौके से छह बाइक, एक कट्टा, कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने लक्की के पांच साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लक्की तिवारी पर मैरवा और गुठनी थाने में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कृष्ण जन्माष्टमी के उपवास पर रही लक्की की मां सदमे से बेहोश हो गई।
सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों की ओर से सुनियोजित अपराध की तैयारी की जा रही थी, जिस पर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments