Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedपुलिस सीधी भर्ती परीक्षा आगामी चुनाव के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी

पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा आगामी चुनाव के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी

जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश

बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार को मनोज कुमार जिलाधिकारी बदायूं, आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा ऑडोटोरियम में 17.02.2024 /18.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत, ब्रीफिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी गणो द्वारा बताया गया कि जनपद बदायूँ के अन्तर्गत 17 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा समय क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है,जिसमें कुल 34656 परीक्षार्थी शामिल होगें। उक्त परीक्षा को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न करानें / शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात व्यवस्था सुदृण बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधि0/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव संबंधी तैयारियों, व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी साथ ही चुनाव मे शान्ति व्यवस्था, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने व चुनाव आयोग के निर्देशों से भी अवगत कराया गया । गोष्ठी के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी सहित सभी थाना प्रभारी व विभिन्न विभागों के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments