December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, काटा चालान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सुरक्षा और सतर्कता के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक देवरिया के दिशा निर्देशानुसार सलेमपुर पुलिस ने सलेमपुर नगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बहुत सारे वाहनों का चालान भी किया गया साम को नगर के गांधी चौक पर अवर निरीक्षक निरंजन लाल यादव व वीरेंद्र मौर्य ने का० शंभू सिंह ,विजेंद्र यादव, हेड का० उपेंद्र कुमार के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट और ओवर लोडिंग के लिए गाड़ियों का चालान किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस दौरान कई वाहन चालक इधर उधर रास्ता बदलते भी नजर आए । सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार हर दो पहिया और चार पहिया वाहन के साथ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का होना अनिवार्य है लेकिन अभी भी बहुत सारी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगा है ।

वही वाहन चलाते समय हेलमेट का होना भी सुरक्षा को दृष्टिकोण से आवस्यक है लेकिन रोड पर बहुत ही कम लोगो द्वारा हेलमेट का प्रयोग किया जाता है ।आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगो की जान जाती रहती है । वाहन चेकिंग के दौरान अवर निरीक्षक निरंजन लाल यादव द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट सीट बेल्ट वाहन चलाते समय कौन सी सावधानियों को ध्यान में रखें आदि जानकारी भी दी गई लोगो द्वारा सलेमपुर पुलिस की इस कार्य की सराहना की गई ।