बदायूॅ(राष्ट्र की परम्परा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नगर के कुशल निर्देशन में एवं आलोक मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बदायूं के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन गौरव विश्नोई एवं एसओजी पुलिस टीम के नेतृत्व मे, थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों अजीत पुत्र गुड्डु नि0 ममापुर थाना कायमगंज जिला फरुखाबाद, गौरव पुत्र रतन सिंह नि0 ममापुर थाना कायमगंज जिला फरुखाबाद, रवि पुत्र रामप्रकाश नि0 लाल दरवाजा थाना कादरी गेट जिला फरुखाबाद को 224100 रूपये व 02 अवैध तमन्चा 315 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर तथा 01 चाकू नाजायज व 01 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बदायूॅ 03.02.24 वादी कृष्ण आरोरा पुत्र रामभरोरा नि0साहबजादा जुमानगर सिंह ऐवेन्द्र थाना अजनाला अमृतसर पंजाब के द्वारा लिखित सूचना के माध्यम से अवगत कराया कि, अज्ञात चोरो के द्वारा मेरा पैसो से भरा बैग चोरी कर लिया है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं पर मु0अ0सं0 77/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया, उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन एवं एसओजी की व अलग-अलग 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा गहन छानबीन,सुरागरसी पतारसी एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का उपयोग करते हुए घटना क्रम से जुड़े कई संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गयी और घटना का सफल अनावरण किया गया। जिसके दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे 05 अभि0 प्रकाश मे आये जिनमें से वांछित अभि0अजीत, गौरव, रवि को 01-03-2024 को समय लगभग रात्री 03:50 बजे वन विभाग रोड पर जीआईसी कालेज के पास से डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिनकी जामा तलाशी करने पर अजीत के पास से 85 हजार रुपये नकद व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये ,तथा गौरव के कब्जे 74 हजार रुपये नकद व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद,एवं रवि के कब्जे से 60 हजार नकद व एक चाकू बरामद किया गया व एक मोटर साइकिल यूपी 76 ए.एफ 2617 हिरो डीलक्स को बरामद किया, जिसपर लटके हुए थेले में अलग-अलग 2100 व 3000/रुपये बरामद किये गये। जिनका संबंध थाना दातागंज व थाना कोतवाली है। कुल 2 लाख 24 हजार 100 रूपये बरामद किये गये।
उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 147/2024 धारा-3/25(1b)a Act व 399/402 भादवि व 4/25(1b)a आर्म्स पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
More Stories
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर
मानक पूरा करने वाले विद्यालय ही बनें केंद्र :जिलाधिकारी